10 ऐसी योजनाएं जहाँ पर आप कर सकते है, सुरक्षित निवेश !
10 ऐसी योजनाएं जहाँ पर आप कर सकते हैं, सुरक्षित निवेश !
1. Bank Fixed Deposites - वर्तमान ब्याज दरें 7.75% से 8 % वार्षिक तक लेकिन कमाई पर 10 % TDS लागू
Bank Fixed Deposites की सुविधा अभी सरकारी व निजी बैंकों में उपलब्ध है।
2. Recurring Deposits - वर्तमान ब्याज दरें 7.25% से 8 % वार्षिक तक लेकिन कमाई पर 10 % TDS लागू
Recurring Deposits सुविधा देश के सभी डाकघरों व सभी सरकारी एवं निजी बैंकों में उपलब्ध है। इसके अंतर्गत आपको हर माह minimum Rs. 10-/ जमा करने होते हैं और यहाँ स्कीम 5 वर्ष के लिए होती है।
3. PPF (Public Provident Fund ) - 8.7% वार्षिक लेकिन कमाई Tax Free
PPF के अंतर्गत हर वर्ष कम से कम 500- रूपये अधिकतम 1,50,000 रुपये तक होते हैं। यह सभी बैंकों में उपलब्ध है।
4. Monthly Income Scheme in Post Office - 8.40% वार्षिक no TDS but Taxable
Monthly Income Scheme के अंतर्गत हर वर्ष कम से कम 1500- रूपये व अधिकतम 4,50,000 रुपये तक होते हैं। यह सभी डाकघरों में उपलब्ध है।
5. सुकन्या समृद्धि योजना - 9.2% वार्षिक Tax Free
सुकन्या समृद्धि खाता (Suknya Samriddhi Account) कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खोला जा सकता हैं। 10 वर्ष की आयु की बाद कन्या स्वयम अपने खाते के लिए उत्तरदायी बनेंगी | सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi
Account) के तहत अकाउंट खोलने के लिए डिपोजिटर को 1000/ की न्यूनतम राशि
जमा करना अनिवार्य हैं एवं अधिकतम 1, 50,000/ रूपये तक जमा किये जा सकते हैं | अगर वर्ष के अंत तक कुल राशि 1000/ रुपये
ही प्राप्त की गई तब उस खाते को निष्क्रिय माना जायेगा जिस पर दंड स्वरूप
50/ रूपये प्रति निष्क्रिय साल लगाया जायेगा | सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi
Account) में रुपये खोले जाने के 14 वर्षो तक जमा किये जा सकते हैं एवम इस
खाते को चालू रखने की अवधि 21 वर्ष अथवा कन्या के विवाह तक तय की गई हैं | अगर कन्या का विवाह 18 से 21 वर्ष की अवधि
में किया जायेगा तब यह अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | अर्थात कन्या की शादी
के बाद अकाउंट बंद कर दिया जायेगा |
6. Tax Free Bonds - 7.25% से 8 % वार्षिक लेकिन कमाई Tax Free
यह योजना उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो Tax Payars की 20% व 30% Slab हैं। इसके अंतर्गत 1000-1000 प्रति bond के हिसाब से बांड जारी किये जाते हैं और उन पर पहले से निश्चित दर पर ब्याज दिया जाता है लेकिन इनकी अवधि 10, 15 व 20 वर्ष के लिए होती है। Bonds वाली आय पूरी तरह Tax Free होती है।
7. Debt Mutual Fund - 8 % से 12 % वार्षिक तक लेकिन कमाई Tax Free नहीं होती। इसके अंतर्गत निवेशक Min. 5000 रूपये Lump Sum या Min. 1000 रूपये SIP के जरिये Debt Mutual Funds में लगा सकता है। निवेश के इस माध्यम में return देश की अर्थ व्यवस्था पर निर्भर करता है। साथ ही इसके ऊपर अन्तर्राष्टीराय कारकों का भी पूरा प्रभाव पड़ता है।
8 . Corporate Fixed Deposites - 8 % से 11 % वार्षिक लेकिन कमाई पर 10 % TDS लागू
साधारणतया निजी कंपनियां fund जुटाने के लिए अपने निवेशकों को Corporate Fixed Deposite के नाम से FD जारी करती है लेकिन इस पर ब्याज बैंकों की FD से अधिक होता है।
9 . Equity Mutual Fund - 8 % से 19 % वार्षिक पूरी तरह Tax Free
इसके अंतर्गत निवेशक Min. 5000 रूपये Lump Sum या Min. 1000 रूपये SIP के जरिये Equity Mutual
Funds में लगा सकता है। निवेश के इस माध्यम में return देश की अर्थ
व्यवस्था पर निर्भर करता है। साथ ही इसके ऊपर अन्तर्राष्टीराय कारकों का
भी पूरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन लम्बे समय की अवधि में एक अच्छा return मिलने सम्भावना होती है। पिछले 20 - 25 वर्षों के दौरान Equity Mutual Fund से सालाना 15% से 19% तक return मिलने का रिकॉर्ड है।
10. SIP (Systemic Investment Plan ) - 8 % से 19 % वार्षिक पूरी तरह Tax Free
SIP यानि Systemic Investment Plan, एकमात्र ऐसा पालन है जो आपके लम्बे समय में अच्छे return की आशा पूरी करता है। इसके अंतर्गत आपको हर माह min. 1000 रुपये किसी भी Equity Fund में जमा करने होते हैं। ऐसा करने से निवेशक पर एक तरह से बोझ भी नहीं रहता और थोड़ा-थोड़ा करके एक बड़ा fund इकठ्ठा हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment